राजनीति: बिहार 'माउंटेन मैन' के पुत्र भगीरथ मांझी के जरिए मांझी समुदाय को साधने की तैयारी में कांग्रेस!

बिहार  माउंटेन मैन के पुत्र भगीरथ मांझी के जरिए मांझी समुदाय को साधने की तैयारी में कांग्रेस!
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके तहत सभी दलों की नजर विरोधियों के वोट बैंक पर है। सभी दल एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत में हैं। इस बीच, 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने जदयू को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

पटना, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके तहत सभी दलों की नजर विरोधियों के वोट बैंक पर है। सभी दल एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत में हैं। इस बीच, 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने जदयू को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

माना जा रहा है कि भगीरथ मांझी के जरिए कांग्रेस की नजर महादलित जातियों, खासकर मांझी समुदाय को साधने की है। दरअसल, दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी दो दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर में जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इसी माह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पटना दौरे के क्रम में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में उनके गांधी के साथ मंच साझा करने के बाद ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि भगीरथ मांझी अब बिहार में कांग्रेस की नैया को पार करने के लिए भगीरथ प्रयास करेंगे।

गया जिले के गहलौर गांव के रहने वाले भगीरथ मांझी मुसहर जाति से आते हैं। गया और जहानाबाद में मुसहर जाति की संख्या अधिक है। इसके अलावा उत्तर बिहार के कोसी सीमांचल में सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मांझी समाज की संख्या ज्यादा है। एनडीए के पास हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के रूप में मुसहर या मांझी समाज का बड़ा चेहरा है।

मांझी फिलहाल केंद्रीय मंत्री हैं। जहानाबाद और गया में मांझी समाज का वोट बैंक जीतन राम मांझी का माना जाता है। बिहार की राजनीति के जानकार अजय कुमार कहते हैं कि भगीरथ मांझी का प्रदेश की राजनीति में कोई बड़ा नाम नहीं है और न इनका अपने ही इलाके में कोई बड़ा प्रभाव है। ऐसे में यह कांग्रेस की नैया को पार कराने में बड़ा 'मांझी' बन जाएं, इसकी उम्मीद फिलहाल नहीं दिखती है।

उन्होंने यह भी कहा कि माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव में सरकार ने काफी काम करवाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह हालांकि कहते हैं कि भगीरथ मांझी के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इनके व्यक्तित्व और कृतित्व का लाभ कांग्रेस को होगा।

बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव में अभी काफी देर है। कांग्रेस भगीरथ मांझी को अपने साथ ले आई है लेकिन वह इसका कितना लाभ उठा पाती है, इसका पता चुनाव के बाद ही चलेगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story