सुरक्षा: दिल्ली चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

दिल्ली चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश और अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा के पर्यवेक्षण में दिल्ली चुनाव के दृष्टिगत नोएडा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

नोएडा, 4 फरवरी (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश और अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा के पर्यवेक्षण में दिल्ली चुनाव के दृष्टिगत नोएडा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा नोएडा जोन के विभिन्न इलाकों में चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में गहन चेकिंग की जा रही है। इस अभियान के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों और व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है।

इस प्रक्रिया में नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्क रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के निर्देश दिए हैं। चेकिंग के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है।

यह अभियान चुनावी सुरक्षा को सुनिश्चित करने और संभावित सुरक्षा खतरों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके तहत पुलिस और ट्रैफिक की टीमें लगातार चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर, झुंडपुरा बॉर्डर समेत सभी जगहों पर चेकिंग कर रही हैं।

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया है कि चेकिंग अभियान 27 दिसंबर से ही चल रहा है। बुधवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं। इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइंस के मुताबिक 72 घंटे बॉर्डर पर चेकिंग की जानी चाहिए। यह उसी के संदर्भ में हो रहा है। दिल्ली में चुनाव है, वो सकुशल संपन्न हो सके।

उन्होंने बताया कि अभी तक संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Feb 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story