राजनीति: प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान चतुर्थ के निधन से दुखी हूं राहुल गांधी

प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान चतुर्थ के निधन से दुखी हूं राहुल गांधी
शिया धर्मगुरु और दिग्गज अरबपति आगा खान (प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान चतुर्थ) के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को को दुख जताया है। आगा खान का 4 फरवरी को लिस्बन (पुर्तगाल) में इंतकाल हो गया। वे 88 साल के थे।

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। शिया धर्मगुरु और दिग्गज अरबपति आगा खान (प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान चतुर्थ) के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को को दुख जताया है। आगा खान का 4 फरवरी को लिस्बन (पुर्तगाल) में इंतकाल हो गया। वे 88 साल के थे।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान के निधन से दुखी हूं। वे मानवता, शिक्षा और प्रगति के लिए समर्पित एक दूरदर्शी लीडर थे। उनके परिवार, भारत और दुनिया भर में इस्माइली शिया मुस्लिम समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।"

इस्माइली धार्मिक समुदाय ने अपनी वेबसाइट्स पर बताया था कि प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान चतुर्थ और शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें इमाम का मंगलवार को इंतकाल हो गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने विश्व के सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर रहने वाले समुदायों की मदद की है।

आगा खान ने वर्ष 1967 में 'आगा खान फाउंडेशन' की स्थापना की थी। यह फाउंडेशन अफ्रीका, एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका के 18 देशों में काम करता है। आगा खान फाउंडेशन ने उनके परिवार और विश्व भर के इस्माइली समुदाय के प्रति अपनी संवेदना जताई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story