राष्ट्रीय: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मेरा जीवन एक नई दिशा ले चुका है छात्र अजय कुमार

सिरसा, 10 फरवरी (आईएएनएस)। स्कूली छात्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं और जब भी पीएम मोदी को समय मिलता है वह छात्रों से रूबरू जरूर होते हैं। वहीं, छात्र भी पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। पीएम मोदी से मिलने का सपना सिरसा के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अजय कुमार का पूरा हुआ है। छात्र को "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिला।
अजय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार सुना कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जा रहा हूं, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन फिर भी मुझे भरोसा था कि यह हो रहा है। फिर हम दिल्ली गए और प्रधानमंत्री मोदी से मिले। उनसे मिलने से पहले, मुझे लगा कि यह एक औपचारिक बातचीत होगी, जिसमें कुछ दूरी और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। लेकिन जब वे पहुंचे, तो ऐसा बिल्कुल नहीं था। हम नियमों के बारे में पूरी तरह से भूल गए। ऐसा लगा कि हम एक सहज समूह में दोस्तों की तरह बात कर रहे हैं। यह एक अद्भुत अनुभव था। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मेरा जीवन एक नई दिशा ले चुका है। उत्साह काफी ज्यादा है जिसे रोका नहीं जा सकता है।"
छात्र अजय कुमार के माता-पिता ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत आभारी हूं। उन्होंने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया, इससे देश में शिक्षा को लेकर बहुत अच्छा संदेश गया।"
अजय कुमार के स्कूल के प्रिंसिपल कहते हैं, "अजय बहुमुखी प्रतिभा का धनी है। वह पेंटिंग में बहुत अच्छा है, कविताएं बहुत अच्छी लिखता है और एक बेहतरीन वक्ता है। उसकी सफलता का श्रेय उसके आत्मविश्वास, उसके परिवार के सहयोग और उसके शिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है। यह सब उसकी उपलब्धियों में योगदान देता है। अजय ने हमें बताया कि प्रधानमंत्री के साथ उसकी मुलाकात बहुत ही अनौपचारिक और आनंददायक रही।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Feb 2025 10:13 PM IST