राजनीति: महाराष्ट्र महिला आयोग अध्यक्ष के खिलाफ अश्लील पोस्ट मामले में दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई की दक्षिण रीजन साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अश्लील और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
फेसबुक पेज "राजकरण महाराष्ट्राचे" पर रूपाली चाकणकर को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक पोस्ट बार-बार शेयर किए गए। इसके बाद महिला आयोग ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस में दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने बीएनएस की धारा 78, 79, 351(3), 351(4) और 61(2) के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान आकाश दिगंबर दलवे (30) और अविनाश बापू पुकाले (30) के रूप में हुई है। दलवे को मोहोल से गिरफ्तार किया गया, जबकि पुकाले को पुणे जिले के उरुली कंचन से हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरगांव कोर्ट में पेश किया गया।
इस मामले में अब तक नौ आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Feb 2025 11:27 PM IST