राजनीति: सभी पार्टियां एक साथ लड़ेंगी तो ही भाजपा का मुकाबला कर पाएंगी भाई जगताप

मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद विपक्षी महागठबंधन 'इंडिया' ब्लॉक के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भाई जगताप ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि अगर सभी पार्टियां एक होकर चुनाव लड़ेंगी, तो ही भाजपा का मुकाबला कर सकती हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर भाई जगताप ने कहा, "पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेली ही लड़ती हैं। यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन आज पूरे देश में 'इंडिया' अलायंस गठित हुई है। इसमें शामिल दलों का निजी कोई एजेंडा नहीं है, बल्कि वे देश का एजेंडा लेकर चल रहे हैं। यह गठबंधन उनके खिलाफ लड़ रही है, जिन्होंने देश का सत्यानाश किया है। मुझे लगता है कि जो भी चुनाव होंगे, उसको लेकर 'इंडिया' अलायंस में शामिल दलों के एक-दूसरे से सलाह करनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है, जिसके कारण लोगों में काफी अपेक्षाएं है। क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में लड़ती हैं और जीतती भी हैं, लेकिन 'इंडिया' अलायंस की सभी पार्टियां एक साथ मिलकर नहीं लड़ेंगी, तो भाजपा को नहीं हरा पाएंगी। अगर सभी पार्टियां एक होकर लड़ेंगी, तो ही हम मुकाबला कर पाएंगे।"
अभिनेता से नेता बने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे रामचरण के 'संतान गलती से एक लड़की न हो जाए' वाले बयान का भाई जगताप ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा, "चिरंजीवी पहले से कांग्रेसी नहीं थे। यह लोग अपने फायदे के लिए कांग्रेस में आते हैं और बाद में अपनी दुकान चलाते हैं। चिरंजीवी बूढ़े हो गए हैं, इसलिए लगता है ऐसा बयान दे रहे हैं। मेरी मांग है कि चिरंजीवी लोगों से माफी मांगें। आज लड़कियां कहां से कहां पहुंच गई हैं और ये लोग लड़की और लड़कों में भेदभाव कर रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Feb 2025 11:47 PM IST