खेल: दिल्ली प्रीमियर लीग हिंदुस्तान से बाल-बाल बचा सीआईएसएफ

दिल्ली प्रीमियर लीग हिंदुस्तान से बाल-बाल बचा सीआईएसएफ
युमनाम गोपी सिंह क़े दो गोलों की मदद से नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने यूनाइटेड भारत फुटबाल वलब को 3-1 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए l दिन क़े दूसरे मुकाबले में रोमांचक मैच में हिन्दुस्तान फुटबाल क्लब ने अंक तालिका में अव्वल चल रहे सीआईएसएफ प्रोटैक्टर को 2-2 पर रोक कर अच्छा पाठ पढ़ाया l हिंदुस्तान क़े लिए रोनाल्डो सिंह औऱ मांगोलेन ने गोल किए l

नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। युमनाम गोपी सिंह क़े दो गोलों की मदद से नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने यूनाइटेड भारत फुटबाल वलब को 3-1 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए l दिन क़े दूसरे मुकाबले में रोमांचक मैच में हिन्दुस्तान फुटबाल क्लब ने अंक तालिका में अव्वल चल रहे सीआईएसएफ प्रोटैक्टर को 2-2 पर रोक कर अच्छा पाठ पढ़ाया l हिंदुस्तान क़े लिए रोनाल्डो सिंह औऱ मांगोलेन ने गोल किए l

सीआईएसएफ को बचाने में हिंदुस्तान क़े लैशराम का आत्मघाती गोल काम आया l अंततः भोला सिंह ने बराबरी का गोल जमा कर अपनी टीम की साख बचा ली l

नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए पहले मैच में नेशनल क़े लिए सोराईसम ने दसवें मिनट में बढ़त दिलाने वाला गोल किया जिसे यूनाइटेड भारत क़े मोहम्मद फज़ल ने बराबर कर दिया l गोपी सिंह ने अंतिम बीस मिनट में दो गोल जमा कर नेशनल की जीत को आसान बनाया l आज क़े नतीजे से डीपीएल में निचले पायदान पर खड़े यूनाइटेड भारत का नीचे लुढ़कना लगभग तय हो गया है l

आज क़े मुकाबले से सीआईएसएफ की कमजोरी उभर कर आई है l लगभग सभी मैचों में दमदार प्रदर्शन करने वाले फ़ोर्स क़े खिलाड़ियों को हिंदुस्तान एफसी ने अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन मुकाबला जैसे तैसे बराबरी पर छूटा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story