महाकुंभ 2025: महाकुंभ में देर रात तक चलेगा श्रद्धालुओं का स्नान, प्रयागराज में बढ़ाई गई सुरक्षा एडीजी भानु भास्कर

महाकुंभ नगर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं, प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। इस बीच, एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने महाकुंभ में यात्रियों को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी।
एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह दुखद है। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जिस वजह से दिल्ली से चली ट्रेनें काफी देरी से प्रयागराज पहुंची हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर देर रात तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नान चलेगा। इसको देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का भी समय बढ़ाया गया है, ताकि यहां आने वाला हर श्रद्धालु संगम में स्नान कर सके।"
उन्होंने बताया, "महाकुंभ में खोए हुए यात्रियों के लिए खोया पाया केंद्र बनाया गया है। हर थाने में खोए हुए यात्रियों की रिपोर्ट लिखी जाती है। पुलिस द्वारा रोजाना बड़ी संख्या में खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम भी किया जा रहा है।"
एडीजी ने कहा कि प्रयागराज से सटे जितने भी बॉर्डर हैं, वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली की घटना के बाद बॉर्डर वाले एरिया में खास ध्यान रखा जा रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार ज्यादा भीड़ बढ़ी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने ट्रेनों के रद्द होने की खबरों से इनकार करते हुए कहा कि नई दिल्ली में हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। साथ ही बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची, इसी दौरान यह दुखद घटना हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2025 10:17 PM IST