महाकुंभ 2025: महाकुंभ केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल ने इस्कॉन और अदाणी ग्रुप के सेवा कार्यों को सराहा
महाकुंभ नगर, 17 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने महाकुंभ में पवित्र स्नान के बाद अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने इस्कॉन और अदाणी ग्रुप के सेवा कार्यों की सराहना की। साथ ही, विपक्ष के कुप्रबंधन के आरोपों पर करारा जवाब भी दिया।
एसपी सिंह बघेल ने कहा, "आज महाकुंभ में पवित्र स्नान का अवसर पाकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं। यह ईश्वर की कृपा और जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है।"
उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 केवल आध्यात्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना का जीवंत उदाहरण है। लाखों श्रद्धालुओं के बीच फैली आस्था और सेवा की यह परंपरा भारतीय संस्कृति के गौरवशाली स्वरूप को प्रस्तुत करती है।
विपक्ष द्वारा महाकुंभ 2025 में कुप्रबंधन के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा, "मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं कि जब उनकी बेटी की शादी में 200-300 मेहमान आते हैं, तब उनकी धड़कनें तेज हो जाती हैं और घबराहट होती है। लेकिन, यहां अब तक 50 करोड़ लोग आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह निश्चित रूप से एक सफल और ऐतिहासिक आयोजन है। इस महाकुंभ ने सभी पिछले कुंभ के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।"
उन्होंने इस्कॉन और अदाणी ग्रुप के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, "अदाणी ग्रुप के सहयोग से इस्कॉन द्वारा प्रतिदिन एक लाख लोगों को महाप्रसाद दिया जा रहा है। यह सेवा कार्य महाकुंभ की भावना को और पवित्र बनाता है। हम इसे महाप्रसाद कहते हैं, क्योंकि हमारे देश में 80 करोड़ लोगों को प्रतिमाह 5 किलोग्राम गेहूं और चावल निःशुल्क दिया जा रहा है। यह भारत की सेवा और समर्पण की परंपरा का परिचायक है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Feb 2025 7:09 PM IST