राष्ट्रीय: बारात और मंडप तैयार, भाजपा का दूल्हा नहीं पता है गोपाल राय

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं करने और शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच भाजपा पर हमला बोला है। 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भाजपा के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बारात और मंडप तैयार हैं, लेकिन भाजपा का दूल्हा कौन होगा, ये किसी को नहीं पता।

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं करने और शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच भाजपा पर हमला बोला है। 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भाजपा के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बारात और मंडप तैयार हैं, लेकिन भाजपा का दूल्हा कौन होगा, ये किसी को नहीं पता।

गोपाल राय ने कहा, "भाजपा मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य है, जिसे छिपाना चाहती है।"

उन्होंने यह भी कहा कि आमतौर पर चुनाव में जीत के बाद पार्टी अपने विधायक दल की बैठक करती है, जिसमें नेता का चुनाव होता है और फिर वह एलजी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करता है। लेकिन, यहां भाजपा सारी तैयारियां पहले ही कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका कोई अता-पता नहीं है।

गोपाल राय ने भाजपा की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा, "भारत के इतिहास में यह पहली बार देखा जा रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, उसका निरीक्षण भी हो रहा है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, यह किसी को नहीं पता।"

उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री का नाम तय करने में असमर्थ है और यह एक रहस्य बन चुका है। आमतौर पर चुनाव के बाद पार्टी विधायक दल की बैठक करती है, जिसमें नेता का चुनाव होता है। फिर वह राज्यपाल या राष्ट्रपति के पास अपने मंत्रिमंडल का नाम भेजता है और मंजूरी मिलने के बाद शपथ ग्रहण की तारीख तय होती है। लेकिन, भाजपा के मामले में, जहां सारी तैयारियां पहले ही हो रही हैं, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा कि यह भाजपा है, जो कुछ भी कर सकती है। इस तरह के अनोखे तरीके से आगे बढ़ते हुए अगले पांच सालों में ये लोग कई और रिकॉर्ड बना सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Feb 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story