अंतरराष्ट्रीय: तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक बर्बर लोगों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया जाता बेंजामिन नेतन्याहू

यरूशलम, 21 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को शिरी बिबास के दो मासूम बेटों की हत्या के लिए हमास को चेतावनी देते हुए कसम खाई कि वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक इजरायली बंधकों के "बर्बर" हत्यारों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया जाता। उन्होंने कहा कि हमास को धरती से मिटा देना चाहिए।
हमास ने शिरी बिबास के चार साल के बेटे एरियल और उसके एक साल के छोटे भाई केफिर का शव दो अन्य शवों के साथ इजरायल को सौंपा था। तीसरा शव 84 वर्षीय ओडेड लिपशिट्ज का था। समझौते के अनुसार, शिरी बिबास का भी शव सौंपा जाना था, लेकिन इजरायल डिफेंस फोर्सेज का आरोप है कि चौथा शव शिरी की बजाय किसी अज्ञात महिला का है, जो गाजा की स्थानीय निवासी है।
नेतन्याहू ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए इसे "असीम दुख और अवर्णनीय पीड़ा का दिन" बताया। उन्होंने कहा कि एरियल बिबास, उसके छोटे भाई केफिर और ओडेड लिपशिट्ज के शव शोक में डूबे राष्ट्र में वापस लौटे। एक ऐसा राष्ट्र, जो इन खूबसूरत आत्माओं को मारने वाली बुराई को कभी नहीं भूलेगा और कभी माफ नहीं करेगा।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में बिबास भाइयों की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि वे चार साल और एक साल से भी कम उम्र के थे, जब "हमास के बर्बर लोगों" ने उन्हें उनकी मां की गोद से छीन लिया।
उन्होंने कहा, "वह अपने लड़कों की रक्षा के लिए शेरनी की तरह लड़ी। जरा उनके खौफ की कल्पना करें। उनकी उलझन की कल्पना करें। छोटे बच्चे जिन्होंने कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई। वे तब तक कैद में तड़पते रहे, जब तक कि हमास ने उन्हें बेरहमी से मार नहीं डाला।"
उन्होंने हमास के लोगों को "राक्षस" की संज्ञा देते हुए कहा, "आज आसमान टूटना चाहता है। पूरी सभ्य दुनिया को इन भयानक हत्याओं की निंदा करनी चाहिए। पूरी सभ्य दुनिया को सभी बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग में इजरायल का साथ देना चाहिए।"
उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा, "इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में, मैं कसम खाता हूं कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक हमारे बंधकों को मारने वाले बर्बर लोगों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया जाता। ...मुझे कुछ भी नहीं रोक सकता। कुछ भी नहीं। हमें इस बुराई से लड़ना चाहिए और इसे इस धरती से मिटा देना चाहिए।"
नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर के उस काले दिन के बाद से, जब हमास ने 1,200 इजरायली परिवारों और दोस्तों को मार डाला और जला दिया, इजरायल बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि हमारे बंधक हमास के नरक से बच जाएंगे। तमाम बाधाओं के बावजूद, हम कई लोगों को घर वापस लाने में सफल रहे। कुछ को हमने बचाया। कुछ को हम दुखद रूप से नहीं बचा सके।
उन्होंने कहा कि बिबास के बच्चे इस बात के प्रतीक बन गए कि हम कौन हैं और हम किसके खिलाफ लड़ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Feb 2025 10:09 PM IST