राजनीति: कुणाल घोष ने मोहन भागवत के मातृभाषा वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

कोलकाता, 24 फरवरी (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान आरएसएस चीफ द्वारा मातृभाषा के लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही उन्होंने 27 फरवरी को होने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की संगठन बैठक को लेकर भी बयान दिया।
कुणाल घोष ने 27 फरवरी को होने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की संगठन बैठक को लेकर कहा कि 2026 में चुनाव हैं और अभी भाजपा, माकपा और कांग्रेस राज्य में मिलकर एक षडयंत्र रच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खास तौर पर भाजपा, फर्जी और जाली वोटर्स के जरिए, इलेक्शन कमीशन और एजेंसियों के साथ मिलकर षड्यंत्र कर रही है। वे दूसरे राज्यों के वोटर्स को बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के यहां नाम दे रहे हैं। वे असली वोटर्स के वोट से जीत नहीं सकते, इसलिए फर्जी वोटर्स के सहारे वे महाराष्ट्र और दिल्ली मॉडल शुरू करना चाहते हैं। लेकिन बंगाल की धरती पर ऐसा नहीं होगा।
मोहन भागवत के बयान पर कि हम सभी को अपने ही मातृभाषा में बात करनी चाहिए पर कहा कि इसके ऊपर मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता। क्योंकि किस समय, किस मौके पर उन्होंने बोला है यह मुझे नहीं पता है। लेकिन पॉलिसी तो यही है कि जिसकी जो मातृभाषा है उसको उसमें बात करनी चाहिए। लेकिन हर व्यक्ति को चाहिए कि अपनी मातृभाषा के साथ-साथ पड़ोस में रहने वाले उस व्यक्ति का भी सम्मान करना चाहिए जो दूसरी भाषा बोलता है। आज तो ग्लोबल विलेज की अवधारणा है, जिसमें आपको अंतरराष्ट्रीय और कई भाषाएं जाननी पड़ेंगी, लेकिन मातृभाषा के प्रति एक अलग सम्मान, एक अलग प्रेम होना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2025 10:50 PM IST