राजनीति: 'मुझे सांसद बनाया', महिलाओं के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे पीएम मोदी किरण चौधरी

मुझे सांसद बनाया, महिलाओं के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे पीएम मोदी  किरण चौधरी
भाजपा सांसद किरण चौधरी मंगलवार को तोशाम हल्के के मीरान एवं ढाणी मीरान गांव में लोगों से मिलीं। उन्‍होंने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

भिवानी, 25 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद किरण चौधरी मंगलवार को तोशाम हल्के के मीरान एवं ढाणी मीरान गांव में लोगों से मिलीं। उन्‍होंने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद किरण चौधरी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मुझे राज्यसभा भेजा। हरियाणा की बेटी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। देश को एक महिला राष्ट्रपति दि‍या। पीएम मोदी महिला उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। महिलाओं का आरक्षण बिल लेकर आए। महिलाओं के उत्थान के लिए शौचालय बनवाए। उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करवाया।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विकसित भारत का सपना है और पीएम मोदी मानते हैं कि महिलाओं को आगे बढ़ाकर ही विकसित भारत का सपना पूरा किया जा सकता है।

हरियाणा के निकाय चुनाव को लेकर भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस साफ हो चुकी है। निकाय चुनाव में भी दिल्ली की तरह की हाल होने वाला है। दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को शून्य मिला। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हरियाणा न‍िकाय चुनाव में भाजपा जीतेगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।

भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान आज तोशाम हल्का के मीरान एवं ढाणी मीरान गांव में क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। इस दौरान जनता जनार्दन से उनकी समस्याओं और क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। आपका उत्साह और समर्थन हमें जनसेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।"

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान आज तोशाम हल्का के सिढान गांव में जनता से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनता का विश्वास और समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Feb 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story