महाकुंभ 2025: करोड़ों लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई; यही परंपरा, विरासत और आस्था है भूपेंद्र चौधरी

करोड़ों लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई; यही परंपरा, विरासत और आस्था है भूपेंद्र चौधरी
महाकुंभ में संगम पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और सभी प्रमुख स्नान पर्व समाप्त हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद महाकुंभ में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई अन्य नेताओं ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान महाकुंभ 2025 को लेकर बयान दिया।

प्रयागराज, 25 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ में संगम पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और सभी प्रमुख स्नान पर्व समाप्त हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद महाकुंभ में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई अन्य नेताओं ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान महाकुंभ 2025 को लेकर बयान दिया।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन जिस प्रकार हुआ है ये सभी ने देखा है। करोड़ों लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। यही परंपरा है, यही विरासत है और यही आस्था है।

भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि 62 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। तीन करोड़ लोग महाशिवरात्रि में डुबकी लगाएंगे। यह महाकुंभ अद्भुत व्यवस्था के साथ आयोजित हुआ है। मैं इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। देखिए, कुंभ को लेकर राजनीति करने वाले लोग चुप नहीं रह सकते, उन्हें कुछ न कुछ बोलना ही है। लेकिन मुझे लगता है कि इतनी शानदार व्यवस्था के लिए सभी को सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहिए।

वहीं, कैलाश गहलोत ने कहा कि आज सह परिवार संगम में डुबकी लगाने आए है। यहां की व्यवस्था बहुत-बहुत अच्छी है, कोई समस्या नहीं है।

कुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि कल महाशिवरात्रि है और उससे पहले भीड़ बढ़ रही है। हम लोग भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। महाकुंभ का यह आखिरी स्नान है, इसके बाद मेले का समापन हो जाएगा। 27 फरवरी को मुख्यमंत्री आएंगे। उसके बाद भी अगर भीड़ आती है, तो स्थिति के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Feb 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story