राजनीति: दिल्ली नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलने का सदन में रखा प्रस्ताव, अमानतुल्लाह खान बोले, 'वे कुछ भी कर सकते हैं'

दिल्ली नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलने का सदन में रखा प्रस्ताव, अमानतुल्लाह खान बोले, वे कुछ भी कर सकते हैं
दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग उठी है। भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने गुरुवार को सदन में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने मांग की कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाना चाहिए। वहीं, भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने की मांग उठाई है।

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग उठी है। भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने गुरुवार को सदन में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने मांग की कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाना चाहिए। वहीं, भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने की मांग उठाई है।

भाजपा विधायक नीलम पहलवान के नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने के प्रस्ताव पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रतिक्रिया दी। आप विधायक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि वे फोटो तक बदल रहे हैं। डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा रहे हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं, यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन उन्हें लोगों से किए गए वादे पूरे करने चाहिए।

भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने आज विधानसभा में नजफगढ़ क्षेत्र का मुद्दा उठाया। मैंने नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' रखने की मांग उठाई। मैं नजफगढ़ क्षेत्र की उम्मीद बनकर इस मुकाम पर पहुंची हूं, तो मेरी वहां के लोगों की आवाज उठाना प्राथमिकता है। आज मुझे पहला मौका मिला तो मैंने अपने राजा नाहर सिंह के नाम पर नजफगढ़ का नाम रखने का मुद्दा में उठाया।

वहीं, आरके पुरम से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने की मांग उठाई है। भाजपा विधायक ने इस मांग को विधानसभा में मजबूती से उठाने की बात कही है।

गौरतलब है कि इससे पहले विधायक मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार करने की मांग कर चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story