राजनीति: बेल्जियम की राजकुमारी का बिजनौर दौरा दो मार्च को

बिजनौर, 1 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बेल्जियम की राजकुमारी दो मार्च को दौरा करेंगी। राजकुमारी एस्ट्रिड अपने राजनयिकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान उनका डेलीगेशन भी मौजूद रहेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने एग्रीस्टो कंपनी परिसर का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड और रूट डायवर्जन प्लान का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि दो मार्च को बेल्जियम की राजकुमारी द्वारा इस कंपनी की दूसरी यूनिट का भूमि पूजन किया जाना है। कंपनी द्वारा पहले 250 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए गए थे अबकी बार लगभग 750 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए जा रहे है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि कल बेल्जियम की राजकुमारी यहां पर अपने प्रतिनिधि मंडलों के साथ पहुंचेंगी, इसके लिए पुलिस के द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही हेलीपैड सहित पूरे कंपनी पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। इस दौरान सादी वर्दी में भी पुलिस को लगाया गया है। कई पुलिस के आलाधिकारी भी बेल्जियम की राजकुमारी की सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे।
दरअसल बेल्जियम के सहयोग से बिजनौर में एग्रीस्टो कंपनी चल रही है। जिसमें आलू का आटा बनाकर निर्यात किया जाता है। अब इस फैक्ट्री का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है, जिसके कारण राजकुमारी एस्ट्रिड अपने डेलीगेशन के साथ उक्त फैक्टरी में दौरा करेंगी। बेल्जियम की यह कंपनी आलू व सब्जी की प्रोसेसिंग करती है। अभी यह कंपनी आलू से फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पाउडर, चिप्स बनाती है।
बताया जा रहा है कि यह उत्पाद फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी और इटली को सप्लाई किए जाते हैं। इस कंपनी की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होने के बाद किसानों को आलू की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कंपनी किसानों को गन्ने के बजाय ज्यादा से ज्यादा आलू उगाने के लिए प्रेरित कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 March 2025 11:53 PM IST