राजनीति: बिहार राजद सुप्रीमो लालू यादव जहानाबाद में चंद्रिका यादव की श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

बिहार  राजद सुप्रीमो लालू यादव जहानाबाद में चंद्रिका यादव की श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इस बीच, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रविवार को जहानाबाद पहुंचे और दिवंगत चंद्रिका यादव की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।

जहानाबाद, 2 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इस बीच, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रविवार को जहानाबाद पहुंचे और दिवंगत चंद्रिका यादव की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।

लालू यादव के आगमन की सूचना मिलते ही जहानाबाद बॉर्डर पर राजद के सैकड़ों समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। समर्थकों की भारी भीड़ ने राजद सुप्रीमो के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। इसके बाद लालू यादव टेहटा थाना क्षेत्र के मीरा बीघा टेंपल सिटी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।

लालू यादव ने दिवंगत चंद्रिका प्रसाद यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पत्रकारों ने जब उनसे एक सर्वे को लेकर पूछा, तब उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब एक नई सरकार चाहती है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सरकार बनाएगी और बिहार को आगे ले जाने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर पूछे जाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की।

इससे पहले लालू यादव शनिवार को सारण जिले के एकमा पहुंचे थे और विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं। उन्होंने विधायक श्रीकांत यादव के कार्यों की तारीफ की और कार्यकर्ताओं से डटे रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों से मुकाबला करना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 March 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story