राजनीति: तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार, कहा, 'तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम'

पटना, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भड़क गए। उन्होंने यहां तक कहा कि तुम्हारे पिता को भी हमने ही मुख्यमंत्री बनवाया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने 2005 के पहले की सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले बिहार में कुछ नहीं था। इसी क्रम में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने टोका-टोकी शुरू कर दी। इसके बाद नीतीश कुमार भड़क गए।
उन्होंने कहा कि तुम्हारे पिता को भी हम ही सीएम बनाए थे। तुम्हारे जाति वाले भी आपत्ति कर रहे थे कि काहे बना दिए। लालू यादव पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को खत्म कर खाली पिछड़ा वर्ग करने वाले थे। हमने इसका विरोध किया था। फिर हम अलग हो गए थे।
मुख्यमंत्री ने अपनी और राजद की सरकार के समय की जब तुलना की तो राजद के विधायकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले कहा कि जब हम आए थे, उस समय की स्थिति क्या थी?
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शाम में कोई घर से बाहर निकलता था जी? कुछ पता है, यदि नहीं मालूम है तो जरा प्रेस वाले से पूछ लो।
उन्होंने कहा कि पहले क्या स्थिति ऐसी थी कि कहीं आने-जाने का रास्ता तक नहीं था। पहले कहीं जाने में भारी समस्या होती थी। समाज में कितना विवाद उस समय होता था। हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कितना होता था। पढ़ाई का क्या हाल था? इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था। सड़कें भी बहुत कम थीं। उस समय बिजली की स्थिति भी बहुत खराब थी। जब हम लोग आए तो मिलकर काम किया।
नीतीश कुमार ने कहा कि आज राज्य में प्रेम, भाईचारा और शांति का माहौल है। हर क्षेत्र में हमने विकास किया। हम लोग आए तो कब्रिस्तानों की घेराबंदी की। उसी समय से हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद हो गया।
उन्होंने भागलपुर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे ही हम सत्ता में आए तो सभी गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वहां पर जितने भी मुस्लिम परिवारों को दिक्कत थी, उन सभी की परेशानियों को दूर किया।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2025 7:38 PM IST