अपराध: समस्तीपुर बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पड़ोसी पर आरोप

समस्तीपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार शाम बदमाशों ने एक युवक का पीछा कर उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना केंद्रीय विद्यालय के पीछे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान जितवारपुर बुलेचक गांव निवासी आयुष कुमार (पुत्र अशोक राय) के रूप में हुई है। आयुष इंटर का छात्र था और घर का सामान लाने निकला था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब आयुष बाइक से गुजर रहा था, तभी एक युवक ने उसका पीछा कर गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता अशोक राय ने आरोप लगाया कि उनके ससुराल के पड़ोसी साजन कुमार ने उनके बेटे की हत्या करवाई है। उनके मुताबिक, साजन कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी रंजिश में उनके बेटे को गोली मारी गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता पेंटर का काम करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नगर और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 11:11 PM IST