खेल: एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड में राजीव शुक्ला और आशीष शेलार की नियुक्ति

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के बोर्ड में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की घोषणा की है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "बीसीसीआई को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि श्री जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष बनने के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल बोर्ड में उनकी सीट रिक्त हो गई थी। जय शाह हाल ही में एसीसी के अध्यक्ष थे और उनके नए पद ग्रहण करने के कारण एसीसी बोर्ड में एक स्थान खाली हुआ।
बीसीसीआई की ओर से राजीव शुक्ला को एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, आशीष शेलार को बीसीसीआई के पदेन बोर्ड सदस्य के रूप में एसीसी बोर्ड में नियुक्त किया गया है।
देवजीत सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी और शीर्ष परिषद की ओर से हम राजीव शुक्ला और आशीष शेलार को एसीसी बोर्ड में उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम आशा करते हैं कि वे एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने, विकसित करने और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
उल्लेखनीय है कि इसी साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, इसलिए इन दोनों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर मैच होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 11:26 PM IST