राजनीति: कोलकाता आरजी कर पीड़िता के माता-पिता से मिले शुभंकर सरकार, न्याय की मांग

सोदपुर, 8 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शुभंकर सरकार ने कहा कि आरजी कर की पीड़िता के माता-पिता खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। उनकी एक ही बेटी थी, जो डॉक्टर थी। उन्होंने अपनी इकलौती बेटी को खो दिया, लेकिन अब तक बलात्कार और हत्या के मामले में कोई भी स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। उन्हें तो मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं मिला है।
उन्होंने आगे कहा कि पीड़िता के माता-पिता राष्ट्रपति से मिलना चाहते थे, लेकिन राष्ट्रपति ने उनकी अपील को स्वीकार नहीं किया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना चाहते हैं। उनकी एकमात्र मांग यह है कि उन्हें न्याय मिले और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त हो। वह चाहते हैं कि यह मामला कोलकाता उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया जाए, ताकि परिवार मामले की देखरेख कर सके। लेकिन परिवार अब भी सीबीआई से निराश है, क्योंकि जांच एजेंसी ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई चार्जशीट दायर नहीं की और मामले में कोई प्रगति नहीं हुई। कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस, सीबीआई - ये सभी कुछ भी करने में नाकाम रहे हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रहे होली विवाद को लेकर शुभंकर सरकार ने कहा कि कुछ टीवी चैनल, अधिकारी और यहां तक कि सरकार भी इस विवाद के पीछे है। वह बेरोजगारी और शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्हें यह नहीं पूछा जाता कि भारी उद्योग क्यों नहीं बन रहे हैं, लेकिन वह होली, नमाज और इफ्तार के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। ये मुद्दे उठाकर वे देश में अवांछित स्थिति बना रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हिंदू-मुस्लिम के बीच ध्रुवीकरण पैदा करने के लिए यह सब कर रहे हैं, ताकि वोट बैंक का फायदा उठाया जा सके। हालांकि, मुझे लगता है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही इस बारे में काफी सचेत हैं। कांग्रेस के शासनकाल में कभी भी ऐसा ध्रुवीकरण नहीं हुआ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2025 11:22 PM IST