राजनीति: महाराष्ट्र में चुनाव के समय जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी महायुति सरकार श्रम मंत्री संजय कुटे

महाराष्ट्र में चुनाव के समय जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी महायुति सरकार  श्रम मंत्री संजय कुटे
देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली 'महायुति' शासित महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को अपना बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद विपक्ष के तमाम नेताओं ने सरकार पर अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। महाराष्ट्र सरकार के श्रम मंत्री संजय कुटे ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली 'महायुति' शासित महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को अपना बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद विपक्ष के तमाम नेताओं ने सरकार पर अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। महाराष्ट्र सरकार के श्रम मंत्री संजय कुटे ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।

विपक्ष के चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरा नहीं करने वाले आरोप पर भाजपा नेता संजय कुटे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "चुनाव के समय भाजपा जिन वादों के साथ जनता के बीच गई थी, वो वादे पांच साल के लिए थे। हमें पता है कि हमने जो वादा किया, उसे पूरा करना है, ये हमें पता है। लाडली बहन योजना का पैसा 1,500 रुपये था और आने वाले समय में सरकार जरूर इसे 2,100 रुपये करेगी। 45 लाख किसानों के बिजली के बिल को हमने पांच साल के लिए माफ कर दिया है, अब किसानों की कर्ज माफी पर भी बात चल रहा है। हमने लोगों से जो वादा किया है, उसे पूरा करने के बाद अब हम चुनाव में जाएंगे।"

बता दें कि महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया था। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है। दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसमें 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

अगर वक्फ संशोधन बिल पास होगा, तो पूरे देश को शाहीन बाग बना देंगे, "ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ के इस धमकी पर भाजपा नेता ने कहा, यह नया हिंदुस्तान है। यह चेतावनियों से डरने वाला हिंदुस्तान नहीं है। हमने 370 खत्‍म होने के समय भी ऐसा देखा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। वैसे ही आगे भी कुछ नहीं होगा। अगर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उनके समर्थन में आएगी तो क्या होगा, हम उसका विश्लेषण करेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2025 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story