धर्म: राजस्थान होली में जोधपुर का बाजार गुलजार, बच्चों को आकर्षित कर रही हथौड़ा वाली पिचकारी

राजस्थान  होली में जोधपुर का बाजार गुलजार, बच्चों को आकर्षित कर रही हथौड़ा वाली पिचकारी
देशभर में होली का खुमार देखने को मिल रहा है। बाजारों में रंगों के इस त्योहार से जुड़ी कई तरह की सामग्रियां मौजूद हैं, जिन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से बच्चे, बूढ़े और जवान खरीद रहे हैं। राजस्थान के जोधपुर का बाजार भी होली के कारण काफी गुलजार है।

जोधपुर, 11 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में होली का खुमार देखने को मिल रहा है। बाजारों में रंगों के इस त्योहार से जुड़ी कई तरह की सामग्रियां मौजूद हैं, जिन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से बच्चे, बूढ़े और जवान खरीद रहे हैं। राजस्थान के जोधपुर का बाजार भी होली के कारण काफी गुलजार है।

देशभर में होली बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार की रौनक भी बढ़ती जा रही है। बाजार में कई तरह की पिचकरिया हैं, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इनके अलावा विभिन्न रंगों के गुलाल का बाजार भी गर्म है। इस बार लोगों को हर्बल गुलाल ज्यादा प्रभावित कर रहा है। सिलेंडर में भरा गुलाल भी बड़ों को आकर्षित कर रहा है।

होली के सामानों के विक्रेता कन्हैयालाल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "इस बार होली और जुमा साथ-साथ में है। इस बार मौसम इतना गर्म हो गया है कि होली का त्योहार बहुत ज्यादा मनाया जाएगा। लोगों को आकर्षित करने के लिए पेन, बेलन, छड़ी जैसे कई आकृति वाली पिचकारी बाजार में उपलब्ध हैं। बच्चे इसे खूब पसंद कर रहे हैं। जितने भी खिलौने और गुलाल बाजार में आए हैं, उन सभी की बिक्री बहुत ज्यादा हो रही है।"

होली की खरीददारी करने आए एक शख्स ने बताया कि "बच्चों के लिए दुकान से कलम वाली पिचकारी ली है। गुलाल और गुब्बारे लिए भी हैं, जिन्हें देखने के लिए बच्चे बहुत उत्साहित हैं। इस बार बाजार में रंगों, पिचकारी और गुलाल के कई सारे वैरायटी मौजूद हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।"

एक अन्य शख्स ने बताया कि "बाजार में हथौड़ा वाली पिचकारी खूब चल रही है, इसे बच्चे बहुत पसंद कर रहे हैं। मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि वो पानी नहीं, बल्कि गुलाल से खेलें। सभी मोहब्बत और प्यार से रंगों के इस त्योहार को मनाएं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2025 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story