राजनीति: मेरठ होली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा

मेरठ  होली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा
होली पर्व के दौरान मेरठ रेंज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस बार रेंज में करीब 5,000 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसके अलावा, 25 स्थानों पर मेले आयोजित होंगे और 17 स्थानों पर शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।

मेरठ, 12 मार्च (आईएएनएस)। होली पर्व के दौरान मेरठ रेंज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस बार रेंज में करीब 5,000 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसके अलावा, 25 स्थानों पर मेले आयोजित होंगे और 17 स्थानों पर शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।

कुल मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था चौकी से लेकर सीओ स्तर तक मजबूत की गई है। पुलिस द्वारा पीस कमेटियों की बैठकें आयोजित की गई हैं और स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को भी सतर्क किया गया है। खास तौर पर इस बार होली पर्व के साथ शुक्रवार को जुमा की नमाज भी है, इसको लेकर पीस कमेटी में समय निर्धारण पर सहमति बनी है।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पिकेट्स और क्लस्टर तैनात किए जाएंगे। वहीं, चौकी के मोबाइल वाहनों को भी सक्रिय रखा जाएगा और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल दोनों ही त्यौहार सकुशल और शांति से संपन्न कराए जाएंगे।

डीआईजी ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर और देहात में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखने की व्यवस्था भी की गई है।

डीआईजी ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्मों पर पैनी नजर रखने के आदेश भी दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story