राजनीति: भागलपुर में होली और रमजान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन अलर्ट

भागलपुर में होली और रमजान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन अलर्ट
होली और रमजान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसको लेकर एहतियातन सभी तरह के उपाय किए गए हैं। कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।

भागलपुर, 13 मार्च (आईएएनएस)। होली और रमजान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसको लेकर एहतियातन सभी तरह के उपाय किए गए हैं। कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।

भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि होली और रमजान को लेकर लॉ एंड ऑर्डर के तहत जिले में 600 मजिस्ट्रेट और एक कंपनी एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही अन्य जिलों से भी जवानों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी थाना, प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई थी।

उन्होंने कहा कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा। इधर, भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मजिस्ट्रेट, पैरामिलिट्री जवान के अलावा 50 जगहों पर क्यूआरटी टीम भ्रमणशील रहेगी। कंट्रोल रूम का संचालन शुरू कर दिया गया है। भागलपुर के शांति समिति के सदस्यों के साथ बड़ी बैठक कर आत्मविश्वास बढ़ाने की अपील की गई है, जिससे होली और रमजान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। होली हर्ष और उल्लास का पर्व है।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाए। इधर, होलिका दहन से एक दिन पहले बुधवार को सुल्तानगंज और सबौर थाने की पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान सुल्तानगंज में बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। बीडीओ ने लोगों से होली और रमजान शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए, प्रशासन सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन बना रहे। होलिका दहन में लोग शांति से भाग लें, एक-दूसरे की मदद करें और त्योहार हंसी-खुशी के साथ मनाएं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 March 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story