अंतरराष्ट्रीय: चीन की राजधानी पेइचिंग में बायर का नवाचार केंद्र खुला

बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग के आर्थिक और तकनीकी विकास जिले यीच्वुआंग में बायर हेल्थकेयर का देश में पहला नवाचार केंद्र हाल में खुला। यह बायर के लिए चीन के विकास में शामिल होने का एक और मील का पत्थर है।
बताया जाता है कि बायर के लिए चीन दुनिया में दूसरा महत्वपूर्ण नवाचार केंद्र बन गया है और सिलसिलेवार अहम अनुसंधान तथा नवाचार गतिविधियों का स्रोत भी है। यीच्वुआंग में बायर के नवाचार केंद्र के खुलने से चीन में निवेश बढ़ाने का बायर का दृढ़ संकल्प जाहिर हुआ।
अनुसंधान और विकास क्षमता दवा कंपनियों की मुख्य प्रतिस्पर्धा शक्ति है। अधिकांश दवा कंपनियां अपने अनुसंधान केंद्र को मुख्यालय के बाहर अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित नहीं करना चाहतीं। इस बीच बायर ने चीन में अपनी मुख्य प्रतिस्पर्धा शक्ति का विकास करने का फैसला किया।
बायर के दवा विभाग के वैश्विक मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी ने कहा कि चीन में नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास ने चिकित्सा उद्योग में व्यावसायीकरण और परिचालन नवाचार के लिए नए विचार प्रदान किए। चीन बायोमेडिकल क्षेत्र में खुलापन बढ़ा रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले विकास और चीन तथा दुनिया भर के मरीजों पर सकारात्मक प्रभाव के मद्देनजर चीन में विकास करना सही चुनाव है। बायोमेडिकल क्षेत्र में कठिनाइयों को दूर करने का काम सिर्फ एक ही कंपनी नहीं कर सकती। बायर ने चीन के कई शैक्षणिक संस्थाओं और विश्वविद्यालों के साथ सहयोग संबंध स्थापित किए हैं। नवाचार
और सहयोग का जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार हो चुका है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 5:56 PM IST