राष्ट्रीय: गाजियाबाद में पुलिस का फ्लैग मार्च, होली और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट

गाजियाबाद, 13 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर के बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा, लेपर्ड यूनिट और डायल 112 की टीम भी सुरक्षा का जायजा ले रही है।
पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। मस्जिदों, मंदिरों और उन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जहां होलिका दहन किया जाना है। पुलिस ने ड्रोन के जरिए निगरानी शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफवाहों या आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
होली के अवसर पर नशे में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि लोग शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्योहार मना सकें।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही, पैदल मार्च कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रखा गया है। गाजियाबाद पुलिस का यह प्रयास है कि होली और जुमे की नमाज बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 8:08 PM IST