धर्म: उत्तर प्रदेश प्रयागराज में किन्नर समाज के लोगों ने मनाई होली, की विश्व शांति की प्रार्थना

प्रयागराज, 13 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में होली के लिए विशेष तैयारी चल रही है। देश के अलग-अलग इलाकों में अपनी खास परंपराओं और अंदाज में इसे मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नर समाज ने अबीर-गुलाल उड़ा कर होली मनाई। उन्होंने अपनी परंपरा के अनुसार होली मनाते हुए विश्व शांति की अपील की।
होलिका दहन के दिन प्रयागराज जिले में किन्नर समाज ने अबीर गुलाल उड़ाए, साथ ही एक-दूसरे के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ी, फूल, रंग और गुलाल से होली खेली। होली खेलने की शुरुआत उन्होंने भगवान के चरणों में फूल और रंग गुलाल चढ़ाकर की। उन्होंने फूलों की टोकरी को सिर पर रखने के बाद बहुत धूमधाम से होली खेली।
महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि की शिष्या संजना नंद गिरि ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "आज अपने आश्रम में हमने फूलों, रंगों और गुलालों के साथ खुशी से होली मनाई। इस दौरान सभी ने विश्व कल्याण की भी कामना की। सभी सनातन भाइयों से मेरी यही कामना है कि सभी शांति से होली खेलें। सभी खुश रहें।"
एक अन्य ने बताया, "हर साल की भांति इस साल भी हमने अर्धनारिश्वर भगवान का पूजा-पाठ किया। अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार, डलिया में प्रसाद रखकर हमने उत्सव मनाया। सनातन धर्म के सबसे बड़े त्योहार होली को हम बहुत धूमधाम से मना रहे हैं। यह दोस्ती का त्योहार है। हमें आपस में सारी दुश्मनी खत्म करके इसे मनाना चाहिए। यह सभी रंगों का त्योहार है। सभी को गुजिया और मिठाइयां खानी चाहिए। मेरी यही कामना है कि सभी के जीवन में खुशियां आएं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 11:34 PM IST