राजनीति: जोधपुर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम

जोधपुर, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश भर में शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
शेखावत के जोधपुर स्थित निवास पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर क्षेत्र के हजारों लोग उन्हें होली की शुभकामनाएं देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। लोगों ने रंग और गुलाल लगाकर मंत्री को बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए होली के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और यह आपके जीवन में नए रंगों का उदय करता है। होली का रंग आपके जीवन में खुशियों की भरमार लाए, सारे कष्ट, संकट और संताप होलिका के दहन के साथ समाप्त हो जाएं। इस त्यौहार के साथ हम सबके जीवन में नए रंग का उदय हो, जो कि एक राष्ट्रीय रंग हो। हम सभी को राष्ट्र के विकास के संकल्प के साथ एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए।
शेखावत ने आगे कहा कि होली का पर्व हमें यह सिखाता है कि समाज में सामूहिकता और भाईचारे का महत्व है। यह समय है जब हम एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियों का आनंद लें और राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपने योगदान को सुनिश्चित करें।
होली के अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "रंग और उल्लास के पावन पर्व होली की रंग बिरंगी शुभकामनाएं। आपके जीवन में सुख - समृद्धि सदैव बनी रहे। मंगलमय हो होली।"
एक अन्य पोस्ट में शेखावत ने लिखा, "मोदी सरकार की विभिन्न पहलों और योजनाओं से गरीबों और वंचितों की होली भी हो रही है हैप्पी!"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2025 11:05 AM IST