धर्म: वाराणसी के मिंट हाउस में विदेशी पर्यटकों ने खेली होली, एक-दूसरे को लगाया गुलाल

वाराणसी के मिंट हाउस में विदेशी पर्यटकों ने खेली होली, एक-दूसरे को लगाया गुलाल
देशभर में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच, यूपी के वाराणसी में विदेशी पर्यटकों ने होली का जश्न मनाया।

वाराणसी, 14 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच, यूपी के वाराणसी में विदेशी पर्यटकों ने होली का जश्न मनाया।

वाराणसी के मिंट हाउस में विदेशी पर्यटकों द्वारा होली मनाई जाती है, यह परंपरा पिछले 20 सालों से चली आ रही है। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने होली के गीत पर डांस किया। साथ ही उन्होंने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

एक विदेशी पर्यटक ने होली को लेकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार भारत आया हूं और रंगों के पर्व में शामिल होकर काफी अच्छा लग रहा है।

इससे पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गायकों की टोली ने लोक गीत के जरिए समा बांधा। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

लोक गायक अमलेश ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि काशी में होली का आनंद अलग ही है। यहां होली के रंग से कोई नहीं बच पाता है और यही बनारस का मजा है।

स्थानीय निवासी डॉ. प्रीति उपाध्याय ने बताया कि आज वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होली मनाई गई। यहां होली खेलकर काफी अच्छा लगा और एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई भी दी गई।

वहीं, स्थानीय निवासी सुधा ने कहा कि आज गंगा किनारे होली खेली गई और मुझे काफी मजा आया है। मैं सभी को होली की बधाई देती हूं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2025 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story