राष्ट्रीय: नोएडा शांतिपूर्ण रही होली और जुमे की नमाज़, पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

नोएडा  शांतिपूर्ण रही होली और जुमे की नमाज़, पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्वयं क्षेत्र में भ्रमण किया। उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवहरि मीणा और अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

नोएडा, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्वयं क्षेत्र में भ्रमण किया। उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवहरि मीणा और अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मुस्तैद रहने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कहा गया।

पुलिस कमिश्नर ने भीड़भाड़ वाले बाजारों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया और वहां की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीआरवी वाहनों की मदद से पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है। भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार और संबंधित जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द्र बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story