राजनीति: बिहार के चंपारण से शुरू हुई कांग्रेस की 'पलायन रोको - नौकरी दो' पदयात्रा

बेतिया, 16 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि बिहार के पश्चिमी चंपारण से रविवार को कांग्रेस की "पलायन रोको - नौकरी दो" पदयात्रा शुरू हुई। पदयात्रा जिले के भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई है।
पदयात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी शामिल हुए। यह यात्रा 14 अप्रैल को पटना पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने पदयात्रा के उद्देश्यों को लेकर कहा कि यह पदयात्रा लोकसभा और विधानसभा में सीट मिलने की यात्रा नहीं है, बल्कि यह यात्रा नौकरी में सबको सीट मिले, उसकी यात्रा है। जो पढ़-लिख चुके हैं, उन्हें दफ्तर में नौकरी मिले, उसके लिए यह यात्रा है। इस यात्रा के जरिए हम पलायन के मुद्दों को उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पलायन शिक्षा और नौकरी की कमी के कारण होता है। सरकार जब ये दोनों चीजें दे नहीं पाती है, तो उन्माद फैलाती है और लोगों को भड़काती है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर बिहार को बेहतर बनाना है, तो राज्य की युवा शक्ति को काम देना होगा, रोजगार देना पड़ेगा, यही इस यात्रा का उद्देश्य है। यह बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने की यात्रा है।
उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जितना लव लेटर लीक नहीं होता है, उतने भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी तो पदयात्रा की शुरुआत हुई है, उसके बाद इसका खुलासा करेंगे।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज बिहार की जनता के मुद्दों को लेकर यह यात्रा भीतिहरवा गांधी आश्रम से प्रारंभ की गई है। यह यात्रा पूरे बिहार में महंगाई, पेपर लीक, भ्रष्टाचार और मजदूरों के पलायन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के समक्ष लाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। कांग्रेस का मानना है कि राज्य में बेरोजगारी के कारण युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 March 2025 5:51 PM IST