सुरक्षा: यूपी के संभल में इस बार नहीं लगेगा नेजा मेला

यूपी के संभल में इस बार नहीं लगेगा नेजा मेला
उत्तर प्रदेश के संभल में सैयद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा। पुलिस ने आयोजकों से साफ कह दिया है कि लुटेरों के नाम पर मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देंगे।

संभल, 17 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में सैयद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा। पुलिस ने आयोजकों से साफ कह दिया है कि लुटेरों के नाम पर मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र का कहना है कि यूपी के संभल में नेजा मेला आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने बताया कि यह मेला अब्दुल सलार मसूद गाजी की याद में लगाया जाता रहा है। लोगों ने बताया कि गाजी सलार एक लुटेरा था। इसने सोमनाथ मंदिर को लूटा था। अनेक मंदिरों को विध्वंस करते हुए। बहुत सारी हत्याएं की थीं। इस तरह का आयोजन करना ठीक नहीं है। लुटेरे और हत्यारे की याद में आयोजन ठीक नहीं है। कानून व्यवस्था को देखते हुए इस प्रकार का निर्णय लिया गया है।

साथ ही आयोजकों को बताया गया है कि इस प्रकार का आयोजन न करें। गलत बयानी करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। मेले की शुरुआत होली के बाद पड़ने वाले मंगलवार को नेजा ढाल गाड़ने से होती है। यह ढाल 18 मार्च को गाड़ी जानी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी गई है।

एडिशनल एसपी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले, भारत में लूटपाट और कत्लेआम मचाने वाले महमूद गजनवी के सेनापति की याद में मेला आयोजित करना ठीक नहीं है। अब तक एक लुटेरे के नाम पर यह आयोजन होता रहा है, यह परिपाटी ठीक नहीं है। किसी लुटेरे और हत्यारे के नाम पर किसी आयोजन का करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई कुरीति सालों से चली आ रही है तो उसे बदलने की जरूरत है। गजनवी के भांजे मसूद गाजी ने भारत में क्रूरता की थी।

-- आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 March 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story