अपराध: मनीषा कायंदे ने नागपुर में हुई हिंसा की निंदा की, कहा- पुलिस जांच में जुटी

मनीषा कायंदे ने नागपुर में हुई हिंसा की निंदा की, कहा- पुलिस जांच में जुटी
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को गंभीर घटना बताया है। उनका कहना है कि किसी ने अफवाह फैलाई जिस कारण ये हिंसा हुई।

मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को गंभीर घटना बताया है। उनका कहना है कि किसी ने अफवाह फैलाई जिस कारण ये हिंसा हुई।

मुंबई में आईएएनएस से बात करते हुए नागपुर में हुई हिंसा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस गंभीर घटना की कड़ी निंदा करती हूं। इसे किसने शुरू किया और किसने अफवाहें फैलाईं, इसकी पुलिस जांच कर रही है। घटना बहुत खतरनाक और भयावह है। अफवाह के कारण ये हिंसा हुई और भारी नुकसान हुआ है। लोग डरे हुए हैं। मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले वहां पर गए हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्रालय इस पर नजर रखे हुए हैं।

किसी ने जानबूझकर दो गुटों के बीच दंगा भड़काने के सवाल पर शिवसेना नेता ने कहा कि अभी इस पर कोई टिप्पणी करना सही नहीं है। प्राथमिक रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए। पुलिस जांच में जुटी है। इसका ब्योरा सीएम देवेंद्र फडणवीस जल्द ही दोनों सदन में देंगे।

वीएचपी और बजरंग दल की तरफ से सोमवार को आंदोलन किया गया था, क्या इसकी वजह से हिंसा हुई। इस सवाल के जवाब में मनीषा कायंदे ने कहा कि इस तरह की कोई बात करना अभी उचित नहीं है।

बता दें कि नागपुर में सोमवार देर रात दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्र शामिल हैं।

शहर में हिंसा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, महाल इलाके में बीती रात हुई हिंसा के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इनमें 50 से 100 लोगों के अलग-अलग समूह गलियों में घूमते दिख रहे हैं। साथ ही, वे वहां मौजूद वाहनों को निशाना बना रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2025 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story