रक्षा: रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक की ऑस्ट्रेलिया यात्रा, खुफिया सहयोग को मिलेगी मजबूती

रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक की ऑस्ट्रेलिया यात्रा, खुफिया सहयोग को मिलेगी मजबूती
भारत की रक्षा खुफिया एजेंसी (डीजी डीआईए) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा खुफिया सहयोग को और मजबूत बनाने के साथ-साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक संबंधों को बढ़ाना है।

नई द‍िल्‍ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। भारत की रक्षा खुफिया एजेंसी (डीजी डीआईए) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा खुफिया सहयोग को और मजबूत बनाने के साथ-साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक संबंधों को बढ़ाना है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उनकी यह ऑस्ट्रेलिया की यात्रा 19 से 21 मार्च तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक, ऑस्ट्रेलिया के कई वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इनमें ऑस्ट्रेलियाई रक्षा विभाग के उप सचिव, राष्ट्रीय खुफिया महानिदेशक, रक्षा खुफिया प्रमुख और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (एडीएफ) के संयुक्त संचालन प्रमुख शामिल हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह एक उच्च-स्तरीय वार्तालाप है। दोनों देश इस दौरान खुफिया-साझाकरण तंत्र, क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भविष्य के सहयोग के अवसरों पर चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा में, डीजी, डीआईए ऑस्ट्रेलिया के मुख्यालय संयुक्त संचालन कमान (एचक्यू जेओसी) का भी दौरा करेंगे। यहां वह परिचालन ढांचे और संयुक्त कमान संरचनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह ऑस्ट्रेलियाई भू-स्थानिक संगठन (एजीओ) के निदेशक के साथ भी बातचीत करेंगे।

इसके अतिरिक्त, एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय नीति थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट से होने वाले उनके वार्तालाप से रणनीतिक रक्षा और सुरक्षा गतिशीलता पर चर्चा में सहायता मिलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मज़बूत रक्षा संबंधों और साझा सैन्य परंपराओं का सम्मान करते हुए, डीजी, डीआईए ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस यात्रा के दौरान डीजी डीआईए लास्ट पोस्ट समारोह में भी शामिल होंगे। यह समारोह शहीद सैनिकों के लिए एक विशेष श्रद्धांजलि है, जो राष्ट्र की सेवा में किए गए उनके अप्रतिम बलिदानों के लिए आपसी सम्मान और स्मरण का प्रतीक है।

रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह यात्रा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच परिपुष्ट होते खुफिया और सुरक्षा सहयोग को रेखांकित करती है। इस के साथ ही यह यात्रा क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को मजबूत भी बनाती है।

वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग व रॉयल न्यूजीलैंड नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को भारत में मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग के अंतरराष्ट्रीय नीति प्रभाग के प्रथम सहायक सचिव बर्नार्ड फिलिप 18 मार्च को नई दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। वहीं रॉयल न्यूजीलैंड नौसेना के प्रमुख रियर एडमिरल गारिन गोल्डिंग ने रक्षा सचिव से मुलाकात की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story