राजनीति: फडणवीस सरकार में दिशा सालियान के पिता को न्याय मिलेगा रवि राणा

फडणवीस सरकार में दिशा सालियान के पिता को न्याय मिलेगा  रवि राणा
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की दोबारा जांच की मांग की गई है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने सरकार से केस की जांच सीबीआई से कराने और इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। निर्दलीय विधायक रवि राणा ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की दोबारा जांच की मांग की गई है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने सरकार से केस की जांच सीबीआई से कराने और इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। निर्दलीय विधायक रवि राणा ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।

रवि राणा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "दिशा सालियान के लिए न्याय मांगने के लिए उनके पिता आगे आए हैं। अभी महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं और मुझे लगता है कि उन्हें न्याय मिलेगा। इससे पहले महा विकास अघाड़ी सरकार के समय इस केस को दबाने की कोशिश की गई थी।"

"असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दिशा सालियान का मुद्दा उठाने" वाले शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के आरोपों को नकारते हुए रवि राणा ने कहा, "महा विकास अघाड़ी सरकार के समय इस केस को दबाकर खत्म करने की कोशिश की गई। लेकिन आज उनके पिता को पता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं, और अब उन्हें न्याय मिलेगा। इसलिए, उन्होंने सरकार से केस की नए सिरे से जांच करवाने की मांग की है।"

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग और नागपुर में भड़की हिंसा को लेकर रवि राणा ने कहा, "नवनीत राणा ने इस मुद्दे पर पहली आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि जिस क्रूरता के साथ औरंगजेब ने शासन चलाया और संभाजी महाराज की हत्या करवाई, उसकी कब्र महाराष्ट्र और देश में नहीं होनी चाहिए। जिन्हें उनसे प्यार है, उन्हें अपने घर में उसकी कब्र सजानी चाहिए। मुझे लगता है कि बाबरी मस्जिद के समय जैसी कारसेवा हुई थी, फिर हिंदू संगठन एक होगा और ऐसी ही कारसेवा होगी। आगे इस पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।"

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय मुगल शासक औरंगजेब का मुद्दा गरमाया हुआ है। हाल ही में विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' थियेटर में रिलीज हुई, जिसमें औरंगजेब की क्रूरता दिखाई गई थी। बाद में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ करने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। कई हिंदू संगठनों द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग हुई और फिर नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसा देखने को मिली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 March 2025 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story