राजनीति: भगवंत मान सरकार का बजट पंजाब की उम्मीदों पर उतरेगा खड़ा लाल चंद कटारूचक

चंडीगढ़, 21 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब सरकार में मंत्री लाल चंद कटारूचक ने दावा किया है कि पंजाब सरकार का आने वाला बजट पंजाब की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा। दरअसल, शुक्रवार से पंजाब विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ।
मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार में मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि प्रदेश की भगवंत मान सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में शानदार काम किया है। सरकार के कामों पर जनता ने भरोसा दिखाया है। आज बजट सत्र में राज्यपाल ने भी अपने अभिभाषण में इस बात को दोहराया है। मैं समझता हूं कि अभी बजट सत्र पर चर्चा हो रही है। जब इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा तो यकीनन इसमें कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे।
कांग्रेस के बॉयकॉट और किसानों पर लाठीचार्ज वाले सवाल पर पंजाब सरकार में मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि विपक्ष को अपना काम करना है। किसानों का जो मोर्चा था, उसमें एक भी किसान को लाठी नहीं लगी है। सरकार ने उनसे अपील की थी। जिसके तहत कई किसान ऐसे भी थे, सरकार की अपील पर स्वयं घर जाने के लिए तैयार हो गए। सरकार ने उनके घर जाने का बंदोबस्त किया। कांग्रेस जो आरोप लगा रही है कि मैं कहना चाहता हूं कि हम लोगों ने कांग्रेस के काल में लाठियां खाई हैं। जेल भी जाना पड़ा है। हमारी सरकार में किसानों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है। हमारे लिए किसान हमारे भाई है। कांग्रेस पार्टी विपक्ष में हैं, तो उन्हें जो जमीनी सच्चाई है उससे दूर नहीं होना चाहिए। भगवंत मान की सरकार ने जो काम करके दिखाया है, जनता ने उसे पसंद किया है। भगवंत मान की सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य तमाम क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है। तीन वर्षों में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां मेरिट पर दी गई हैं। आने वाला बजट पंजाब की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 March 2025 11:49 PM IST