राजनीति: बिहार विधानसभा चुनाव में इतिहास बनाएगा एनडीए जीवेश मिश्रा

बिहार विधानसभा चुनाव में इतिहास बनाएगा एनडीए  जीवेश मिश्रा
बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने रविवार को कहा कि इस साल नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीतने वाली है। जिस प्रकार से 2010 में एनडीए की जीत हुई थी, 2025 में उससे भी बड़ी जीत हासिल कर एनडीए इतिहास बनाएगा।

पटना, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने रविवार को कहा कि इस साल नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीतने वाली है। जिस प्रकार से 2010 में एनडीए की जीत हुई थी, 2025 में उससे भी बड़ी जीत हासिल कर एनडीए इतिहास बनाएगा।

बिहार दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा शामिल हुए।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के अनेक राज्यों में जहां बिहार के लोग रहते हैं, वहां बिहार दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाजपा पहली बार संगठनात्मक तरीके से बिहार दिवस मना रही है। बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है, बिहार के निवासी देश और विदेश में बसे हैं।

जीवेश मिश्रा ने बताया कि पानीपत जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट की अगुवाई में आज बिहार समाज के लोग बड़े उत्साहित हैं और बिहार दिवस को बड़े हर्ष-उल्लास के साथ मना रहे हैं। बिहार के लोगों के लिए सरकार अनेक योजनाएं ला रही है।

बिहार में इफ्तार पार्टी पर जारी सियासत पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को बिहार की रफ्तार से मतलब नहीं, इफ्तार से मतलब है। इसलिए वे इफ्तार करते रहेंगे और हम बिहार को रफ्तार देते रहेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह संगठनात्मक प्रक्रिया है और जल्दी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी सामने आएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलकर रहने, एक रहने और सेफ रहने का सुझाव दिया।

बिहार के मूल निवासी और भाजपा के पानीपत जिला प्रवक्ता वेद पाराशर ने कहा कि बिहार के प्रवासियों के हितों और सुरक्षा के लिए नया मंच दिया जा रहा है। हरियाणा के मूल निवासी बिहार के प्रवासियों के साथ मिलकर रहते हैं। बिहार के प्रवासियों को राजनीति में भी एक उचित स्थान मिले, इसके लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश पार्टी का नेतृत्व भी विचार-विमर्श कर रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 March 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story