राजनीति: बिहार में राजद से गठबंधन करने पर कांग्रेस को मिलेगा फायदा रॉबर्ट वाड्रा (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा कि यूपी-बिहार जैसे राज्यों में कांग्रेस की स्थिति सुधारने के लिए पार्टी को लोगों के बीच रहना चाहिए। उनकी समस्याएं सुननी चाहिए और उसका समाधान निकालना चाहिए। साथ ही जो वादे किए जाते हैं, उन्हें पूरे करने चाहिए।
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लालू यादव के परिवार को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों के जरिए लालू यादव के परिवार को परेशान कर रही है, जो बिल्कुल गलत है। जब भी कोई चुनाव होता है तो विपक्ष के उम्मीदवार को परेशान किया जाता है।
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि अगर बिहार में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस का गठबंधन होता है तो कांग्रेस और लालू परिवार को लाभ होगा। साथ ही इसका फायदा बिहार की जनता को भी मिलेगा।
उन्होंने भूपेश बघेल पर लगे आरोपों पर कहा कि जांच एजेंसियों ने कई बार उनके दफ्तर में छापेमारी की है, उन्हें बार-बार परेशान किया गया, इसी तरह भूपेश बघेल पर भी झूठे आरोप लगे हैं। वाड्रा ने कहा कि असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इस तरह से लोगों को परेशान करना गलत है।
रॉबर्ट वाड्रा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वे सीएम बने थे, तब उनके परिवार को परेशान किया गया था, जिसके लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग होता है और यह गलत राजनीति है।
उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर कहा कि जब किसी भी देश में जंग होती है तो वहां के लोगों को काफी दिक्कत होती है, उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। युद्ध में बच्चों और महिलाओं की मौत पर रॉबर्ट वाड्रा ने दुख जताते हुए कहा कि राजनीति के चक्कर में दोनों तरफ के लोगों को इसमें झोंका जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 March 2025 7:03 PM IST