राजनीति: बाबर-औरंगजेब को देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी बीएल वर्मा

बाबर-औरंगजेब को देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी  बीएल वर्मा
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने औरंगजेब और बाबर को लेकर शनिवार को विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इस देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

उन्नाव, 29 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने औरंगजेब और बाबर को लेकर शनिवार को विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इस देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने यहां एक होली मिलन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश को गौशाला से दुर्गंध आने का कारण केवल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति है। पीएम मोदी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की बात करते हैं। जनता ने सपा को 2017, 2022, 2019 और 2024 में सबक सिखाया है।

उन्होंने कहा कि हमारी वीर-वीरागनाएं और हमारे महापुरुषों के बारे में - चाहे राणा सांगा हों या महाराणा प्रताप - कोई चीज निकालकर लाना और उनके बारे में टिप्पणी करना, उनके अपमान करने जैसा है। देश की जनता यह सब देखती है और समय आने पर जवाब देती है। अभी तो उनका (समाजवादी पार्टी के नेताओं का) हश्र आने वाले समय में और बुरा होगा।

उन्होंने औरंगजेब और बाबर को लेकर हो रही बयानबाजी पर कहा कि देश में इस प्रकार के जितने भी आक्रांता आए थे, उन्होंने भारत में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। हमें अपने महापुरुषों और वीर-वीरांगनाओं पर गर्व है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए काम किया। बाबर और औरंगजेब को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी।

औरंगजेब को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। विवाद की शुरुआत समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने की थी। उन्होंने कहा था कि औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था। उस दौर में सत्ता संघर्ष राजनीति को लेकर था, हिंदू बनाम मुस्लिम को लेकर नहीं। औरंगजेब की सेना में कई हिंदू थे और इसी तरह छत्रपति शिवाजी की सेना में कई मुसलमान थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 March 2025 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story