राजनीति: गौशाला से दुर्गंध वाले अखिलेश के बयान पर कृष्णा हेगड़े का तंज, 'सपा मुस्लिम पार्टी बन चुकी है'

मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गंध वाले बयान पर सियासत तेज है। शनिवार को शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अखिलेश यादव के इस बयान की आलोचना की।
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, "अखिलेश को हर जगह से दुर्गंध महसूस होती है, चाहे प्रयागराज त्रिवेणी संगम हो या फिर कोई गौशाला। समाजवादी पार्टी अब पूरी तरह से मुस्लिम पार्टी बन चुकी है। इससे ज्यादा कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है।"
कमेडियन कुणाल कामरा वाले विवाद पर कृष्णा हेगड़े ने कहा, "कुणाल कामरा पूरी तरह से डर चुका है। पिछले कई दिनों से तमिलनाडु के चेन्नई में छिपा बैठा है। कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट से अपील की है कि उसकी याचिका पर सुनवाई हो और उसे जमानत मिले। कामरा को अपने किए का एहसास हो रहा है। इसलिए वह छिपने और कानून का सहारा लेने का काम कर रहा है।"
मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान पर कि 'पश्चिम बंगाल में भाजपा नहीं जीती तो एक भी हिंदू नहीं बचेगा', शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, "इससे पहले कांग्रेस नेता हुमायूं कबीर ने कहा था कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को काटकर भागीरथी में फेंक देना चाहिए। अगर किसी पर कोई मामला दर्ज होना चाहिए, तो वह हुमायूं कबीर पर होना चाहिए, न कि मिथुन चक्रवर्ती पर। इतिहास में कई बार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोगों को परेशान किया है, वही आज भी किया जा रहा है।"
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हेगड़े ने कहा, "राहुल विदेश जाकर भारत की आलोचना करते हैं और देश की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी 90 से अधिक चुनाव हारे हैं और इसलिए पार्टी को उनकी बजाय किसी और नेता को आगे बढ़ाना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2025 9:59 PM IST