अंतरराष्ट्रीय: चीनी उप विदेश मंत्री ने नाउरू दूतावास के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन स्थित नाउरू के दूतावास ने चीन की राजधानी पेइचिंग में उद्घाटन समारोह आयोजित किया। नाउरू के विदेश मंत्री लियोनेल एंजिमिया ने इस उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन की विशेष यात्रा की। चीनी उप विदेश मंत्री मा छाओशू और लियोनेल एंजिमिया ने इस समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।
चीन की ओर से मा छाओशू ने नाउरू को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि चीन और नाउरू के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली के बाद से पिछले एक साल में दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग स्थिरता के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है और दोनों देशों की जनता के बीच आदान-प्रदान लगातार घनिष्ठ होता जा रहा है। वास्तविकता से यह साबित हुआ है कि चीन नाउरू की जनता का विश्वसनीय साझेदार और भाई है। चीन के साथ राजनयिक संबंधों को पुनः शुरू करना नाउरू द्वारा लिया गया एक सही राजनीतिक निर्णय है। एक-चीन सिद्धांत अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का एक मान्यता प्राप्त मानदंड है।
लियोनेल एंजिमिया ने कहा कि हम नाउरू के आर्थिक और सामाजिक विकास में बहुमूल्य सहायता के लिए चीन को धन्यवाद देते हैं। नाउरू चीन के साथ संबंध विकसित करने को बहुत महत्व देता है और एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है। नाउरू “बेल्ट एंड रोड” पहल के ढांचे के तहत चीन के साथ मिलकर व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने और मानव के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने की आशा करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2025 6:03 PM IST