राजनीति: झारखंड कांग्रेस का वक्फ बोर्ड में गैर मुसलमानों को शामिल करने के प्रस्ताव पर विरोध

रांची, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल पर गहरी आपत्ति जताई।
बुधवार को प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस बिल के जरिए वक्फ बोर्ड में गैर मुसलमानों को शामिल करने का प्रस्ताव चिंताजनक है। वक्फ संपत्तियों का प्रशासन और प्रबंधन इस्लामिक नियमों के अनुसार होता रहा है। एक षड्यंत्र के तहत वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में गैर मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेताओं ने वक्फ संशोधन बिल के प्रति विरोध जताने के लिए बांहों पर काली पट्टियां बांध रखी थीं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महतो ने कहा कि इस विधेयक के जरिए वक्फ बोर्ड अधिनियम की धारा 23 में संशोधन का जो प्रस्ताव है, उसके अनुसार वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मुस्लिम होने की बाध्यता खत्म हो जाएगी। इसी तरह अधिनियम की धारा 9 में प्रस्तावित संशोधन के लागू होने से राज्य वक्फ बोर्ड और केंद्रीय परिषद में दो गैर मुसलमानों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। दोनों प्रावधान स्पष्ट तौर पर मुस्लिम समुदाय के अपने मामलों के प्रबंधन पर उनका नियंत्रण और स्वतंत्रता को खत्म करने के षड्यंत्र के तहत लाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह भारतीय संविधान की ओर से प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है। आरएसएस और भाजपा की मर्जी के अनुसार, मुस्लिम समाज की सामुदायिक संरचना को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि क्या इस देश में यह स्वीकार्य होगा कि प्रसिद्ध मंदिरों या गुरुद्वारों के प्रबंधन में गैर मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व दिया जाए? यह संशोधन बिल मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर हमला है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर वनाधिकार अधिनियम, 2006 की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस कानून की अवहेलना से आज लाखों आदिवासियों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। इस अधिनियम के तहत जल, जंगल, जमीन पर आदिवासी समाज के लोगों को कानूनसंगत अधिकार दिए गए थे, लेकिन मौजूदा सरकार की वजह से वे इससे बेदखल हो रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा भी उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 April 2025 6:21 PM IST