राजनीति: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक समाज व देश के हित में नहीं है संजय राउत

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक समाज व देश के हित में नहीं है  संजय राउत
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि दो दिन से संसद के दोनों सदनों में गरीब मुसलमान की काफी चिंता हो रही है। अचानक इतनी चिंता होने लगी है कि मुझे डर लगने लगा है, मुसलमान भी डरे हैं और हिंदू भी डरे हैं कि गरीब मुसलमान की इतनी चिंता क्यों हो रही है।

नई दिल्ली 3 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि दो दिन से संसद के दोनों सदनों में गरीब मुसलमान की काफी चिंता हो रही है। अचानक इतनी चिंता होने लगी है कि मुझे डर लगने लगा है, मुसलमान भी डरे हैं और हिंदू भी डरे हैं कि गरीब मुसलमान की इतनी चिंता क्यों हो रही है।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों की इतनी चिंता तो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना भी नहीं करते थे। संजय राउत ने कहा, "हमें पहले लगता था कि हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं।" उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा, "लेकिन यह सब, आपका भाषण देखकर मुझे लगता है कि आप एक हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हैं।"

राउत ने कहा कि यह बिल जो आप लेकर आए हैं, वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। राउत ने कहा कि कल ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी ड्यूटी का आक्रमण किया। ध्यान भटकाने के लिए उसी दिन आप यह बिल लेकर आए। चर्चा तो यह होनी चाहिए थी कि ट्रंप ने जो टैक्स लगाया, उससे हमारे देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हमारी अर्थव्यवस्था गिरेगी, हमारा रुपया गिरकर मर जाएगा। जनता इन सब बातों को सोच रही थी, लेकिन आपने उनका ध्यान भटका दिया और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ले आए।

संजय राउत ने कहा कि जब भी बेरोजगारी, महंगाई व आर्थिक मुद्दे आते हैं, तो आप इस प्रकार के धार्मिक मुद्दे लेकर आते हैं और कई दिन तक चर्चा करते हैं। उन्होंने पूछा कि आपको मुसलमानों की चिंता कब से होने लगी, आप उनको चोर बोलते हैं। आप बोलते हो कि वे आपके गले का मंगलसूत्र छीन लेंगे। गाय-भैंस लेकर चले जाएंगे। राउत ने कहा कि अब आप लोग मुस्लिमों की चिंता कर रहे हो। उनकी संपत्ति के रखवाले बने हो।

राउत ने बताया कि गृह मंत्री ने कहा है कि हम रिक्त जमीनों को बेचकर गरीब मुस्लिम महिलाओं की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 13 हजार एकड़ जमीन का घोटाला हुआ है। केदारनाथ में 300 किलो सोना गायब हो गया है। आप हमारे हिंदू धर्म की जमीन की रक्षा नहीं कर पा रहे और मुस्लिम समाज की जमीन की रक्षा करने की बात कर रहे हो।

उन्होंने कहा कि आप यह जो बिल लाए हैं, उसमें आपका उद्देश्य स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जो बिल लाई है, यह बिल हमारे समाज, हमारे देश के हित में नहीं है। आप फिर एक बार देश में तनाव पैदा करना चाहते हैं।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story