अंतरराष्ट्रीय: म्यांमार की मदद के लिए चीन सरकार की आपात मानवीय सामग्री की दूसरी खेप यांगून पहुंची

म्यांमार की मदद के लिए चीन सरकार की आपात मानवीय सामग्री की दूसरी खेप यांगून पहुंची
म्यांमार की मदद के लिए चीन सरकार की आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत सामग्री की दूसरी खेप गुरुवार को यांगून पहुंची।

बीजिंग, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। म्यांमार की मदद के लिए चीन सरकार की आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत सामग्री की दूसरी खेप गुरुवार को यांगून पहुंची।

सामग्री की इस खेप में 800 टेंट, 2,000 कंबल, 3,000 डिब्बे बिस्कुट और 2,000 डिब्बे मिनरल वाटर आदि विभिन्न तत्काल आवश्यक सामग्री शामिल हैं। इसे गुरुवार सुबह एयर चाइना कार्गो के विशेष विमान से पेइचिंग कैपिटल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से यांगून ले जाया गया।

म्यांमार की मदद के लिए चीन सरकार की आपात मानवीय सामग्री की पहली खेप 31 मार्च को म्यांमार पहुंची थी।

म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद के समाचार और सूचना समूह के मुताबिक, 28 मार्च को म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण पूरे देश में 3,085 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 4,715 लोग घायल हुए और 341 लोग लापता हुए हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story