अपराध: उत्तर प्रदेश मथुरा में हनी ट्रैप का शिकार बने रिटायर्ड कर्नल, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश  मथुरा में हनी ट्रैप का शिकार बने रिटायर्ड कर्नल, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक रिटायर्ड कर्नल को हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया है। सोची-समझी साजिश के तहत अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मथुरा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक रिटायर्ड कर्नल को हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया है। सोची-समझी साजिश के तहत अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हरियाणा के गुरुग्राम रहने वाले रिटायर्ड कर्नल को मथुरा में हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया। पहले कर्नल का अश्लील वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल करके बंदूक की नोंक पर नगदी, मोबाइल, डेबिट कार्ड के साथ सोने की चेन लूटी गई। पूर्व सैन्य अधिकारी रजनीश सोनी ने थाना बरसाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले की जांच कर रहे गोवर्धन सीओ आलोक सिंह ने बताया, "कर्नल रजनीश सोनी गुरुग्राम के गांधी नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शादी के लिए जीवन साथी.कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसी के चलते उनके नंबर पर मनी शर्मा नाम की लड़की का कॉल आया जिसने शादी का प्रस्ताव रखा। लड़की ने कर्नल रजनीश सोनी को मिलने के लिए मथुरा बुलाया और मथुरा से बरसाना घूमने के लिए आई थी।"

उन्होंने बताया, "रजनीश सोनी ने होटल में अपने लिए रूम भी बुक किया। राधा रानी के दर्शन के बाद दोनों होटल पहुंचे, जहां खाना खाने के बाद मनी शर्मा ने बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद रजनीश सोनी उसे बरसाना बस स्टैंड तक छोड़कर आया। लड़की ने साजिश के तहत पूर्व सैन्य अधिकारी को बुलेरो गाड़ी में बिठाया और मारपीट कर नीचे धकेल दिया। मोबाइल छीनने के बाद दो घंटे तक गाड़ी में घुमाते रहे और सुनसान इलाके में गाड़ी रोककर संबंधियों मित्रों से फोन कर पैसे मंगाए। साथ ही होटल के कमरे से बैग मंगवाकर नकदी, डेबिट कार्ड और सोने की चेन लूट ली।"

पुलिस ने बताया कि पहले भी हनी ट्रैप के ऐसे मामले देखने को मिले हैं। फोटो के माध्यम से पीड़ित से आरोपी की पहचान कराई गई। आरोपी महिला को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित की शिकायत पर थाना बरसाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बरसाना जैसे धार्मिक स्थल पर हुई हनी ट्रैप की घटना से इलाके में सभी हैरान हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 April 2025 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story