दुर्घटना: गुरुग्राम में इफको चौक के पास तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

गुरुग्राम में इफको चौक के पास तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौके पर मौत
साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक के पास तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी वेगनआर कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गुरुग्राम, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक के पास तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी वेगनआर कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कैंटर को भी जब्त कर लिया है।

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, रविवार देर रात लगभग 12:30 बजे कार में एक महिला समेत चार लोग सेक्टर-39 से बिहार जाने के लिए निकले। जब कार इफको चौक फ्लाईओवर के पास पहुंची, तो तकनीकी खराबी के कारण कार चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और पार्किंग लाइट ऑन कर दी।

इस दौरान कार में सवार तीन व्यक्ति बाहर आ गए और एक महिला गाड़ी में बैठी रही। इसी बीच अचानक तेज रफ्तार एक कैंटर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रियाज (40) के रूप में हुई है। वहीं, एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं।

हादसे में घायल जुनैद आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने झारसा से निकला था। इफको चौक के पास कार हीट होने लगी थी। मैंने कार को सड़क के किनारे लगा दिया और पार्किंग लाइट ऑन कर दी। हम लोग कार से नीचे उतरकर देखने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। एक व्यक्ति (रियाज) की मौके पर मौत हो गई। हम झारसा सेक्टर-39 से बिहार के लिए निकले थे। कार में हम चार लोग थे। जुनैद ने आगे कहा कि 11 अप्रैल को मेरी भतीजी की शादी थी, इसलिए हम बिहार जा रहे थे। हम लगभग तीन साल से झारसा में रह रहे हैं।

गुरुग्राम पुलिस ने टैंकर को जब्त कर आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story