राष्ट्रीय: 'सिल्क सिटी' के लोगों के लिए 'पीएम मुद्रा योजना' मददगार, व्यापार से बन रहे सशक्त

सिल्क सिटी के लोगों के लिए पीएम मुद्रा योजना मददगार, व्यापार से बन रहे सशक्त
केंद्र की मोदी सरकार आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाएं चला रही है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिससे लाभान्वित होकर लोग स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बिहार के भागलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी इसका फायदा हो रहा है।

भागलपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र की मोदी सरकार आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाएं चला रही है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिससे लाभान्वित होकर लोग स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बिहार के भागलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी इसका फायदा हो रहा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सिल्क सिटी भागलपुर के लाभार्थियों ने योजना की तारीफ की। उन्होंने बताया कि मुद्रा लोन लेने में कोई झंझट नहीं है। बैंक वाले भी सहयोग करते हैं। आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए ही मुद्रा लोन स्वीकृत हो जाता है।

योजना से लाभान्वित होकर मनीष भगत ने हार्डवेयर की दुकान खोली, राजीव प्रदीप ने पेपर ब्लॉक बनाने का काम शुरू किया और सुपौल निवासी नानक जी ने भागलपुर में आइसक्रीम पार्लर खोला है। तीनों लाभार्थियों ने बताया कि इस योजना की वजह से कारोबार में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का आभार भी जताया।

मनीष भगत ने मुद्रा लोन की तारीफ करते हुए कहा, "जिन व्यापारियों के पास पूंजी की कमी थी, उन्हें अपने व्यापार को बढ़ाने में बहुत सहयोग मिला है। हमें 5 लाख का लोन पास हुआ, जो काफी फायदेमंद साबित हुआ। पेपर वर्क भी काफी आसान था। मोदी सरकार के कारण ही यह संभव हो पाया।"

व्यापारी राजीव प्रदीप ने बताया, "प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से करीब तीन साल पहले मैंने 5 लाख रुपए का लोन लिया था। बैंक को न्यूनतम कागजात देने पड़े और कोई गारंटी नहीं देनी पड़ी। एक सप्ताह के अंदर यह लोन स्वीकृत हुआ। पूंजी की कमी पूरी हुई। पीएम मोदी को इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। क्षेत्र के कई युवा इससे लाभान्वित हो रहे हैं।"

लाभार्थी नानक कुमार ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि व्यापार की दृष्टि से यह बहुत ही लाभकारी है। 6 लाख का लोन बहुत ही आसान तरीके से मुझे मिला। इस लाभ के लिए मोदी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद। इससे छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2025 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story