राजनीति: पहलगाम आतंकी हमला सभी के लिए भावुक करने वाला पल सेवानिवृत्त कर्नल अनूप सिंह

लखनऊ, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को वहां घूमने गए पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में रोष है। देशवासी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना को लेकर रिटायर्ड कर्नल अनूप सिंह ने कहा कि इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों, घायलों के परिजनों सहित जम्मू-कश्मीर की सरकार और सुरक्षा बलों के लिए भी यह भावुक करने वाला पल है।
रिटायर्ड कर्नल अनूप सिंह ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि चूंकि मैं एक सैन्य अधिकारी रहा हूं। इसीलिए, मेरे लिए यह कहना ठीक नहीं होगा कि वहां की पुलिस, आर्मी क्या कार्रवाई करेगी। वह किस तरह से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देगी।
भारत देश आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है। लेकिन, पहलगाम आतंकी हमला बेहद ही दुखद है। कल रात से हम लोग सो नहीं पाए हैं।
उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल रहा है। अभी वहां पर विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए। वहां की जनता ने जिसे बहुमत दिया वह सरकार चला रहा है। सैकड़ों की तादाद में सैलानी वहां पर घूमने के लिए जाते हैं। करोड़ों रुपये का रेवेन्यू आ रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले पर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा इसे खुफिया नाकामी बताने पर कर्नल अनूप सिंह ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का अपना निजी मुद्दा होता है, जो लोग खुफिया विभाग को जानते ही नहीं हैं, वह इस पर बयान दे रहे हैं सोचने वाली बात है। अभी यह समय नहीं है कि आप यह सीधे तौर पर कह दें कि यह खुफिया नाकामी है। अभी तो यह सकते हैं कि क्या इस बारे में खबर थी। राजनीतिक पार्टियों का एक ही मकसद होता है कि खुफिया विभाग को टारगेट कर सरकार को नीचा दिखाएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 7:12 PM IST