राजनीति: अक्षय तृतीया पर लोढ़ा ने लॉन्च किया 'हिंदू जॉब पोर्टल', युवाओं को रोजगार और स्किल ट्रेनिंग का वादा

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बुधवार को मुंबई में 'हिंदू जॉब पोर्टल' की शुरुआत की। इस पोर्टल का उद्देश्य हिंदू समाज के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना, स्किल डेवलपमेंट में मार्गदर्शन देना और स्वरोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।
इस कार्यक्रम को लेकर मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या इस देश में 'हिंदू' के नाम पर कुछ अच्छा करना गुनाह है? हर समाज अपने लोगों के लिए कुछ बेहतर करना चाहता है। मेरे अधीन कौशल विकास विभाग आता है, इसलिए मैंने इस पोर्टल की शुरुआत का जिम्मा लिया है। इस पोर्टल के जरिए हम न केवल युवाओं को रोजगार देंगे, बल्कि उन्हें स्टार्टअप, मार्केटिंग और स्वरोजगार से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
मंत्री लोढ़ा ने स्पष्ट किया कि यह पहल समाज में समरसता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जुबानी हमला बोला। कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिना सिर वाली तस्वीर को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेहद नीच हरकत की है। प्रधानमंत्री का इस प्रकार का चित्र लगाना न केवल असम्मानजनक है, बल्कि एक प्रकार का गुनाह है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए अशोभनीय है, खासकर जब प्रधानमंत्री का विश्व भर में सम्मान है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी पर उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्रीय नेतृत्व देखेगा और वे इस स्थिति को संभालेंगे। यह उनका कार्यक्षेत्र नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2025 9:44 PM IST